:: अग्रवाल समाज के 60 संगठनों तथा शनि उपासक मंडल की ओर से आयोजन :: इन्दौर (ईएमएस)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बेसरन घाटी में मंगलवार को 28 निर्दोष पर्यटकों की जघन्य हत्या से आक्रोशित और गमजदा अग्रवाल समाज इन्दौर फाउंडेशन से जुड़े 60 अग्रवाल संगठनों एवं शनि उपासक मंडल द्वारा शुक्रवार, 25 अप्रैल को शाम 7.30 बजे रीगल चौराहे पर सभी दिवंगतों को श्रद्धांजलि स्वरूप मोमबत्ती जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। फाउंडेशन के प्रमुख किशोर गोयल, संजय बांकड़ा एवं शनि उपासक मंडल के प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को हुए जघन्य हत्याकांड ने समूची मानवता को दहला दिया है। सरकार अपने स्तर पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को नेस्तनाबूत करने के लिए कदम उठा रही है, लेकिन इतने बड़े नरसंहार से गुस्साए अग्रवाल संगठन ने इस घृणित और कायराना हरकत का प्रतिकार करने के लिए शुक्रवार को अपना विरोध दर्ज कराने का निश्चय किया है। इस अवसर पर फाउंडेशन के मनोज अग्रवाल, नितिन एयरपोर्ट, राजेश अग्रवाल, अरविंद वेल्यूअर एवं सचिन अग्रवाल तथा शनि उपासक मंडल की ओर से गणेश जैन, कमलेश शर्मा, सौरभ खंडेलवाल, वीरेन्द्र यादव एवं मुक्तेश सोलंकी ने सभी समाजबंधु एवं आम नागरिकों से आग्रह किया है कि वे शुक्रवार को शाम 7.30 बजे रीगल चौराहा पहुंचकर इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में एक मोमबत्ती लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। उमेश/पीएम/24 अप्रैल 2025