* मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में गुड गवर्नेंस को गति, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जीपीआई आधारित उच्चस्तरीय समीक्षा गांधीनगर (ईएमएस)| राज्य के नागरिकों के ईज़ ऑफ लिविंग को बढ़ाने के साथ-साथ योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सरकार के विभिन्न विभाग नागरिक-केंद्रित योजनाओं, सेवाओं, विकास कार्यों, इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं तथा शिकायत निवारण की प्रक्रियाओं के माध्यम से निरंतर कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में, इस उद्देश्य से विभिन्न विभागों की विविध गतिविधियों के महत्वपूर्ण पैरामीटर्स को सी.एम. डैशबोर्ड के माध्यम से एक ही इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। देश में सुशासन के रोल मॉडल के रूप में स्थापित गुजरात में सिटीजन-सेंट्रिक गवर्नेंस का दृष्टिकोण सुनिश्चित हो तथा योजनाओं के क्रियान्वयन सहित सभी गतिविधियों का रियल-टाइम मॉनिटरिंग हो—इस उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह सी.एम. डैशबोर्ड कार्यरत किया गया है। तकनीक के समुचित उपयोग की इस पहल के रूप में सी.एम. डैशबोर्ड, देश के अन्य राज्यों के लिए जनहितकारी और योजनाओं के मूल्यांकन व प्रभावी अमल का एक आदर्श प्लेटफॉर्म बन गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुड गवर्नेंस की उज्ज्वल परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सी.एम. डैशबोर्ड के माध्यम से समग्र गवर्नेंस परफॉर्मेंस इंडेक्स (जीपीआई) तैयार करवाया है। इस जीपीआई के संदर्भ में विभागों की प्रगति की समीक्षा के लिए गांधीनगर में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री ने आवश्यक मार्गदर्शन दिया। इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव एम. के. दास, मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार डॉ. हसमुख अढिया, सलाहकार एस. एस. राठौर, सरदार सरोवर नर्मदा विभाग के अध्यक्ष मुकेश पुरी, कृषि, ऊर्जा और नर्मदा जलसंपदा विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, आदिवासी तथा श्रम-रोजगार विभागों के अग्र सचिव, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवंतिका सिंह, सचिव डॉ. विक्रांत पांडे, सड़क-भवन विभाग के सचिव पटेलिया सहित संबंधित विभागों के अन्य सचिव उपस्थित रहे। सतीश/15 दिसंबर