25-Apr-2025
...


नरसिंहपुर, (ईएमएस)। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मप्र जनअभियान परिषद नरसिंहपुर के तत्वाधान में विकासखंड सांईखेड़ा की नवांकुर संस्था तूमड़ा सेक्टर एक द्वारा पंचायती राज दिवस के अवसर पर ग्राम तूमड़ा के प्राचीन व प्रसिद्ध तालाब में जन सहभागिता से सामूहिक श्रमदान के माध्यम से गहरीकरण व साफ- सफाई का कार्य किया गया। इस दौरान यहां मौजूद नागरिकों को जल संरक्षण व संवर्धन की शपथ भी दिलाई गई। नवांकुर संस्था के अध्यक्ष राकेश खेमरिया ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। जल संरक्षण व संवर्धन के लिए प्राचीन जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार व उसकी साफ- सफाई, नवीन जल संरचनाओं का निर्माण और जल के सदुपयोग के लिए लोगों में जागरूक किया जा रहा है। लोगों को जल के महत्व और जल के दुरूपयोग को रोकने के लिए समझाइश दी जा रही है। भू- जल स्तर में वृद्धि हो सके इसके लिए बरसात का पानी को बहने से रोकने के लिए खेत- तालाब, कंटूर ट्रेंच, सोकपिट, गैम्बियान, कुंआ, बावड़ी, बोरी व मेढ़ बंधान आदि के कार्य लगातार किये जा रहे हैं। श्रमदान कार्य में अमोल सिंह पटेल, गोरीशंकर खेमरिया, दुर्गाप्रसाद शास्त्री, मोहन, अभयराम पटेल, सुखराम पटेल, मनोहर पटेल, मेहरवान, समिति के अन्य सदस्य और ग्रामीणजन मौजूद थे। राहुल वासनिक / ईएमएस /25 अप्रैल 2025