बालाघाट (ईएमएस)। जिले के सभी ऑनलाईन कियोक्सल संचालकों द्वारा पहलगांव में हुये आंतकी हमले में मारे गये सभी हिन्दुकस्ता नियों के लिए मोतीनगर स्थित सर्च इन्फोाटेक में श्रद्धांजली सभा आयोजित कर गमगीन माहौल मे अपनी संवेदनाऐं व्येक्तर की। बालाघाट जिला कियोक्सक संचालक संगठन के अध्यसक्ष राकेश वर्मा ताम्रकार जानकारी देते हुये बताया कि आंतकी हमले के विरोध के समर्थन में जिले के ऑनलाईन संचालकों द्वारा अपना पूर्ण समर्थन देते हुये अपने-अपने प्रतिष्ठाेनों को पूरे दिन रखा गया। श्रद्धांजलि सभा तत्पअश्चापत कियोक्सय संचालकों की ऑनलाईन सेवाओं प्रदान करने में आने वाली समस्यापओं पर भी संक्षेप में विचार विमर्श किया गया। जिसमें भोलेश्व र पटले ने बताया कि ऑनलाईन कियोक्सन किये जाने वाले शासकीय कार्यो को हजारों रूपये का वेतन प्राप्तब करने वाले कर्मचारियों से करवाया जा रहा है और कियोक्स संचालकों को मिलने वाली कमीशन राशि को कर्मचारियों के वेतन में साथ जोडकर दिया जा रहा है। जिसमें मुख्यर रूप से समग्र ईकेवायसी, आयुष्माकन योजना कार्ड इत्याैदि शामिल है। जिसका सभी कियोक्सक संचालकों ने एकमत होकर विरोध व्यिक्ति किया। मप्र उच्च शिक्षा विभाग के कॉलेज के एडमीशन सत्र 2025-26 के कार्य को एमपीऑनलाईन के कियोक्सा संचालकों से छीनकर बैंगलौर की एक निजी कंपनी भी दिये जाने का भी विरोध बैठक में जमकर किया गया। बैठक में मुख्यि रूप से तानेश टम्भमरें, सुनील मुरकुटे, लिलेंद्र बिसेन सर, अमन दुबे, रोशनलाल लिल्हानरे, पारस बघेल, गौरव पटले, रूद्रांश ताम्रकार, निशा वामनकर, नूतन ताम्रकार सहित अन्य कियोक्सद संचालक व गणमान्यक नागरिक शामिल हुये। श्रद्धांजली सभा एवं बैठक के बाद आये हुये सभी कियोक्स संचालक हनुमान चौक एवं कालीपुतली पर सयुंक्तस संगठनों के आंतक के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुये।