मालवीय चौक से कोतवाली तक झांकियों के साथ निकलेगा जुलूस जबलपुर, (ईएमएस)। भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर ब्राह्मण एकता मंच द्वारा 29 अप्रैल मंगलवार को शाम 5 बजे मालवीय चौक से कोतवाली तक एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। पिछले कई वर्षो से यह आयोजन किया जा रहा है। ब्राह्मण शिरोमणि पंडित वासुदेव शास्त्री, पंडित योगेंद्र दुबे, पंडित राम दुबे और ब्राह्मण एकता मंच के पंडित कपिल देव, वीरेंद्र चौबे ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी ब्राह्मण एकता मंच द्वारा भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव अक्षय तृतीया की पूर्व संध्या 29 अप्रैल मंगलवार शाम 5 बजे विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह विशाल शोभायात्रा मालवीय चौक से दोपहर 5 बजे प्रारंभ होगी एवं सतना बिल्डिंग लार्डगंज, घमंडी चौक, बड़ा फुहारा, कमानिया गेट, सराफा होकर कोतवाली थाने के समक्ष समापन होगी। शोभायात्रा मे हजारों की संख्या में विप्रजन पैदल चलेंगे। इस शोभायात्रा का प्रारंभ भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा के पूजन से होगा, तत्पश्चात प्रतिष्ठित धर्माचार्य, संत एवं मनीषी, बग्घियों में विराजमान होकर शोभायात्रा का नेतृत्व करेंगे। शोभायात्रा में जीवंत झांकी, घोड़े, बग्घी, ढोल, रथ, बैंडदल, चलित गायन समूह, बटुक, महिलाएं, बच्चें एवं समाज के प्रतिष्ठित जनों के साथ ही साथ जन प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। इस शोभायात्रा का स्वागत यात्रा मार्ग में अनेक स्थानों पर किया जाएगा। शोभायात्रा में देश के प्रतिष्ठित धर्माचार्य, प्रसिद्ध संतजन, नगर पंडित सभा, विप्र समाज के सभी संगठनों के प्रतिनिधि, विधायक, पार्षद, महिला संगठनों की प्रतिनिधि, समाज के प्रत्येक वर्ग के प्रतिनिधि, व्यापारी, उद्योगपति, खेल जगत, शिक्षा जगत, चिंतक, विचारक एवं सामान्य जन रहेंगे। समापन स्थल कोतवाली थाने के समक्ष स्नेह भोज होगा। शोभायात्रा के समापन पर विप्र समाज की मातृशक्ति सहित शामिल समस्तजनों हेतु विशाल स्नेह भोज प्रसाद स्वरुप रहेगा। इस अवसर पर सासंद आशीष दुबे, विधायक इंदु तिवारी, विधायक डॉ.अभिलाष पांडे, श्रीमति गीता तिवारी, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, पार्षद अयोध्या तिवारी, विनोद शर्मा, अटल उपाध्याय, आलोक अग्निहोत्री, मथुरा चौबे, विनोद दुबे, संतोष दुबे, गणेश पांडे, अनुराग गौतम, आदित्य गौतम, अनिकेत तिवारी, पंडित बसंत पांडे इंद्र कुमार पांडे के द्वारा जिसमें चंद्रमा पांडे रामचरण तिवारी कृष्ण कुमार पांडे जय राम जोशी सुमित द्विवेदी, पंडित सुजीत अवस्थी, डॉक्टर कल्पना मिश्रा, अखिलेश तिवारी, गौरी शंकर दुबे, नारायण दुबे पंडित अनिल दुबे कृष्ण कांति पांडे मंजू दुबे श्रीमती निशा दुबे, नीतू दुबे, शिवानी दुबे आदि ने सभी विप्रजनों से सभी से उपस्थित का आग्रह किया है साथ ही अपील की गई है कि घर घर पांच दिए जलाए और तोरण द्वार सजाए। गौरतलब है कि भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा में न केवल विप्रजन बल्कि सभी समाजों के प्रतिष्ठित जन शामिल होकर समरसता और श्रद्धा का भाव व्यक्त करते हैं| सुनील साहू / मोनिका / 28 अप्रैल 2025/ 05.37