राज्य
07-May-2025


इन्दौर (ईएमएस)। संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय में इन्दौर संभाग के सभी जिलों की लिटिगेशन कॉर्डिनेशन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर सुश्री शैली कनास, उपायुक्त राजस्व सुश्री सपना लौवंशी, डिप्टी कलेक्टर विनोद राठौर, सुश्री पूर्वा मण्डलोई, डिप्टी कलेक्टर सुश्री सलोनी अग्रवाल, सुदीप मीणा आईडीए, झाबुआ डिप्टी कलेक्टर हर्षवर्धन ‍विश्वकर्मा, बुरहानपुर डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में संभागायुक्त सिंह ने विभिन्न विभागों के जिला न्यायालय एवं उच्च न्‍यायालय में विचाराधीन विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। अवमानना संबंधित सभी प्रकरणों को देखा और अपील दाखिल करने के निर्देश दिये। शासन हित में जिला और उच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखने के निर्देश दिये। अवमानना संबंधित सभी प्रकरणों के विस्तृत समीक्षा करने के निर्देश दिये। बैठक में अधिकारियों ने भी अपने विचार और सुझाव रखे। उमेश/पीएम/7 मई 2025