28-Apr-2025
...


समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित अशोकनगर (ईएमएस)। आमजन से जुडी शासकीय योजनाओं का लाभ अधिकारी शत प्रतिशत दिलाना सुनिश्चित करें। अपने-अपने विभाग से संबंधित विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर आदित्य सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान जिला अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन से संबंधित शिकायतों का निराकरण सभी अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर करें। जिससे ए ग्रेड प्राप्त हो सके। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि आने वाले समाधान ऑनलाईन में किसी भी विभाग से संबंधित विषय न हो यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में सीएम डेशबोर्ड के तहत विभागीय विषयों से संबंधित समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिला अधिकारियों को विभागीय निरीक्षण रोस्टर तैयार कर समय-समय पर सामान्य निरीक्षण,आकस्मिक निरीक्षण एवं टेबिल निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रीष्मऋतु को दृष्टिगत रखते हुए अस्पतालों, स्कूलों, छात्रावासों, आंगनवाडी केन्द्रों तथा शासकीय कार्यालयों में पेयजल की समुचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जल गंगा संवर्धन अभियान से संबंधी समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अभियान की सफलता के लिए स्थानीय लोगों तथा जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर जल संरचनाओं के संरक्षण, जीर्णोद्वार एवं नये जल स्त्रोंतों के निर्माण का कार्य लिये जाएं। जिससे नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्तर में वृद्धि हो सके। उन्होंने विभागीय 2025-26 वार्षिक भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यो की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। शासकीय एवं निजी प्रतिष्ठानों में अप्रिय घटनाओं को रोकने हेतु अग्नि सुरक्षा आडिट कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार जैन, अपर कलेक्टर मुकेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एनएस नरवरिया, संयुक्त कलेक्टर सोनम जैन, आरबी सिण्डोस्कर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। ईएमएस / दिनांक 28/3/025