मनोरंजन
30-Apr-2025
...


- जल्द कर सकती है फिल्मी पर्दे पर वापसी मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड में डिंपल गर्ल के नाम से मशहुर प्रीति जिंटा इन दिनों आईपीएल और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने पति जीन गुडइनफ के साथ झील के किनारे एक बेंच पर बैठी मुस्कुराती नजर आ रही हैं। ब्लैक ड्रेस में प्रीति बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं जीन भी कैमरे की ओर देख मुस्कुराते दिखे। फोटो के कैप्शन में प्रीति ने लिखा - मंडे मूड। फैंस ने इस तस्वीर को खूब लाईक किया और उस पर ढेर सारा प्यार लुटाया। किसी ने इस जोड़ी को फेवरेट कपल कहा तो किसी ने उनके रिश्ते को सच्चा प्यार बताया। एक यूजर ने लिखा, आप दोनों को एक साथ देखना दिल खुश कर देता है। भगवान आपको यूं ही खुश रखे। अब खबर यह भी आ रही है कि प्रीति जिंटा फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। बता दें, प्रीति और जीन की मुलाकात अमेरिका में एक ट्रिप के दौरान हुई थी। दोस्ती प्यार में बदली और 29 फरवरी 2016 को दोनों ने लॉस एंजिलस में शादी कर ली। 2021 में इस कपल ने सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों, बेटे जय और बेटी जिया, का स्वागत किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रीति जिंटा लंबे समय बाद राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बन रही फिल्म लाहौर 1947 से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में वह सनी देओल के अपोजिट नजर आएंगी। प्रीति के फैंस के लिए ये डबल खुशखबरी है एक ओर उनका निजी जीवन खुशहाल है, तो दूसरी ओर वह फिर से बड़े पर्दे पर अपने जादू से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं। डेविड/ईएमएस 30 अप्रैल 2025