खेल
30-Apr-2025


रहाणे के दो तीन दिनों में ठीक होने की उम्मीद नई दिल्ली (ईएमएस)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के स्पिनर अनुकूल रॉय ने कहा है कि एक समय दिल्ली कैपिटल्स की टीम अच्छी स्थिति में थी पर अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन ने मैच का रुख बदल दिया था। वहीं अनुकूल ने अपनी टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे की चोट को लेकर कहा कि उनके अंगूठे और अंगुली के बीच में चोट लगी है पर उम्मीद है कि वह दो-तीन दिन में ठीक हो जाएंगे। इस मैच में केकेआर से मिले 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम नौ विकेट पर 190 रन ही बना सकी। नरेन ने 29 रन देकर तीन विकेट लिए। अनुकूल ने मैच के बाद कहा, ‘दिल्ली की टीम काफी सकारात्मक बल्लेबाजी कर रही थी जिससे मुकाबला थोड़ा उनके पक्ष में हो गया। वहीं एक समय ऐसा लग रहा था कि हम मुश्किल में आते जा रहे हैं पर नरेन ने अच्छी गेंदबाजी कर हमें जीत दिला दी। इस मैच में अनुकूल ने 27 रन देकर एक विकेट लिया। पहला मैच खेल रहे इस स्पिनर ने कहा कि वह अवसर का फायदा उठाने के लिए तैयार था। अनुकूल ने कहा, ‘मुझे अभ्यास सत्र के दौरान पता चला कि मैं खेल रहा हूं। विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा था और गेंदबाजों को मदद नहीं मिल रही थी। कोलकाता में भी हम इसी तरह के विकेट पर खेलते हैं इसलिए मुझे पता था कि यहां कैसी गेंदबाजी करनी है।’ उन्होंने कहा, ‘जब अवसर नहीं मिल रहा था तब भी मैं चीजों को अनदेखा नहीं कर रहा था। अभ्यास सत्र के दौरान मैं ट्रेनिंग, दौड़ने, गेंदबाजी, बल्लेबाजी सभी चीजों का काफी अच्छी तरह अभ्यास कर रहा था और मौका मिलने का इंतजार कर रहा था क्योंकि अगर आप अभ्यास नहीं करते हैं और मानसिक रूप से तैयार नहीं रहते हैं तो फिर मौका मिलने पर आप इसका फायदा नहीं उठा पाते। नारायण और चक्रवर्ती (वरुण) जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने भी समर्थन किया जबकि मोईन अली और स्पिन कोच ने काफी मदद की।’ गिरजा/ईएमएस 30 अप्रैल 2025