चेन्नई (ईएमएस)। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की टीम आईपीएल के 18 वें सत्र से बाहर होने वाली पहली टीम बन गयी है। पंजाब किंग्स के खिलाफ घरेलू मैदान में हार के साथ ही उसका प्लेऑफ का सफल समाप्त हो गया है। सीएके के लिए ये सत्र अच्छा नहीं रहा और उसे केवल दो मैचों में ही जीत मिली। वहीं अपने ही घरेलू मैदान पर लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा हालांकि सीएसके ने सत्र की शुरुआत जीत के साथ की थी। उसे अपनी ही धरती पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आरसीबी, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद के बाद पंजाब किंग्स ने भी हराया है। आईपीएल इतिहास में सीएसके लगातार दूसरी बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही है। . रितुराज गायकवाड़ के चोटिल होकर बाहर होने के बाद महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी चाहिये थी पर वह इसमें सफल नहीं रही। अब उसे लीग स्तर पर केवल चार मैच और खेलने हैं। उसमें भी वह अगर सभी जीत ले तो भी उसके अधिक से अधिक 12 अंक ही रहेंगे। जिस उसके पास आगे जाने का कोई रास्ता नहीं है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में युजवेंद्र चहल की हैट्रिक के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाते हुए 72 रन बनाये। वहीं प्रभसिमरन सिंह ने भी 54 रनों की पारी खेली जिससे पंजाब को जीत हासिल करने में परेशानी नहीं आई। इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स एक बार फिर अंक तालिका में छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है। पंजाब किंग्स के अब छह जीत से 13 अंक हो गये हैं। वहीं आरसीबी के 14 अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर है। वहीं सीएसके की टीम लगातार पांचवीं हार के के साथ ही सत्र से बाहर हो गयी है। 10 मैच में दो जीत से उसके केवल चार अंक ही हैं। गिरजा/ईएमएस 01 मई 2025