चेन्नई (ईएमएस)। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के साथ ही आईपीएल के 18 वें सत्र से बाहर हो गयी है। सीएसके को इस सत्र में केवल दो मुकाबलों में ही जीत मिली है। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने से निराश टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि पंजाब के खिलाफ टीम ने कम रन बनाये जिससे ये मैच हमारे हाथ से निकल गया। इस मैच में हमें थोड़ा और प्रयास करना चाहिए था। मैच में सैम करन और डेवाल्ट ब्रेविस के बीच अच्छी साझेदारी हुई। मेरा मानना है कि हम कैच पकड़ने में असफल रहे। करन एक अच्छा खिलाड़ी है। यह एक धीमा विकेट था, लेकिन आज का विकेट इस सत्र में हमारे घरेलू मैदान पर सबसे अच्छा था। ब्रेविस भी बल्लेबाजी के साथ ही क्षेत्ररक्षण भी अच्छा करता है। वह मैदान में भी अपनी आक्रामक अंदाज से जुनू और ऊर्जा का संचार करता है। वह अगले सत्र में हमारे लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।’ धोनी ने इससे पहले कहा था कि अगर इस सत्र में उनकी टीम बाहर होती है तो अगले सत्र के लिए प्रतिभागों की खोज की जाएगी और माना जा रहा है कि डेवाल्ट भी उन्हीं में से एक हैं। गिरजा/ईएमएस 01 मई 2025