30-Apr-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। स्वामी महेन्द्रानन्दजी के संरक्षकत्व में 1 मई से 7 मई तक होने जा रहे श्रीमद्‌भागवत सप्ताह कथा व श्रीशिवसमाराधन महायज्ञ की अक्षय तृतीया 30 अप्रैल की संध्या को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 101 कन्याओं ने कलश अपने सिर पर रखे व भागवत मुख्य यजमान सर्वेश पटेल जी व यज्ञ यजमान श्याममनोहर पचौरी ने महापुराण को शीश रख रामजानकी मंदिर अमरपुर से पवई की ओर गाजे बाजे के साथ प्रस्थान-किया। आयोजन मीडिया प्रभारी जितेन्द्र पचौरीजी ने बताया कि नगर में भागवत का राकेश सिंह ग्वारी , विष्णुशंकर पटेल , हरिकृष्ण पचौरी , नवनीत माहेश्वरी , रामविनय करसौलिया, सचिन गुरुजी पाटन, ॐ नारायण पचौरी (मेढ़ी), ब्रजेश बादल सरपंच उड़ना, मनोज पटेल अमरपुर,सुरेश पचौरी, लक्ष्यजीत पचौरी,वरुण पचौरी, मुकुल पचौरी, मनीष पचौरी,मदन मोहन पचौरी , प्रवीण भुर्रक, देवेन्द्र सिंह ठाकुर , गोविंद सिंह ठाकुर , धीरज सिंह ठाकुर जबलपुर व ग्राम के सभी नागरिको ने उत्साह से स्वागत पूजन किया हजारो की संख्या श्रद्धालु उपस्थित रहे व प्रसादी भण्डारा की व्यवस्था आयोजन प्रभारी बलराम सिंह यादव के द्वारा की गई। मुख्य आकर्षण कथा व्यास इंद्रेश उपाध्याय महाराज अपने परिकर संग पवई धाम सरकार पधार चुके है। वे अपनी अमृतमयी वाणी से सभी श्रद्धालुओं को कृतार्थ करेंगें। प्रातः कालीन सत्र में युगविभूति विदुषी ऋचा गोस्वामी जी द्वारा नित्य रुद्राभिषेक यजमानो से करवाया जाएगा व सायं ज्योतिष दरबार के माध्यम से श्रद्धालु विदुषी ऋचा गोस्वामी से कुण्डली परामर्श करा सकेंगे। ज्योतिष दरबार का समय सायं 7 बजे से 10 बजे तक रहेगा। सुनील साहू / मोनिका / 30 अप्रैल 2025/ 06.14