खेल
30-Apr-2025
...


चेन्नई (ईएमएस)। पंजाब किंग्स ने आईपीएल के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 190 रन पर ऑलआउट कर दिया । इस तरह पंजाब को 191 रन का टारगेट मिला । चेपॉक स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। चेन्नई की टीम 19.2 ओवर में ऑलआउट हो गई। पंजाब ने 191 रन का टारगेट 19.3 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 72 और प्रभसिमरन सिंह ने 54 रन की पारी खेली। श्रेयस अय्यर 72, शशांक सिंह 23, नेहल वाधेरा 5 रन, प्रभसिमरन सिंह 54 और प्रियांश आर्या 23 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस को मथीश पथिराना, शशांक को रवींद्र जडेजा, नेहल को मथीशा पथिराना, प्रभसिमरन को नूर अहमद और प्रियांश को खलील अहमद ने कैच आउट कराया। पंजाब से युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में दूसरी बार हैट्रिक ली। उन्होंने 19वें ओवर में नूर अहमद (शून्य), अंशुल कंबोज (शून्य), दीपक हुड्‌डा (2 रन) और एमएस धोनी (11 रन) को आउट किया। उन्होंने 2022 में कोलकाता के खिलाफ भी एक ओवर में 4 विकेट झटके थे। सैम करन ने 88 रन और डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 रन बनाए। सुबोध\३०\०४\२०२५