अंतर्राष्ट्रीय
01-May-2025
...


इस्लामाबाद(ईएमएस)। भारत पाकिस्तान के बीच जंग की आहट सुनाई दे रही है। इससे पहले ही आतंकी हाफिज सईद डर के कारण कांप रहा है। खुद को महफूज करने के लिए उसने अपनी सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा ली है। खबर है कि पाकिस्तान की सरकार और खुफिया एजेंसी आईएसआई ने आतंकवादी हाफिज सईद की सुरक्षा बढ़ा दी है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर भी तनाव जारी है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को कोवर्ट ऑपरेशन का डर है। स्पेशल सर्विस ग्रुप के पूर्व कमांडोज को सईद की सुरक्षा में लगाया गया है। इसके अलावा लाहौर स्थित मोहल्ला जोहार वाले घर समेत उसके आवासों के पास सुरक्षा के लिए अतिरिक्त लोग लगाए गए हैं। कहा जा रहा है कि जानबूझकर उसे ऐसे इलाके में रखा गया है, जहां बड़ी संख्या में आम पाकिस्तानी रहते हैं।सईद लश्कर-ए-तैयबा का फाउंडर है। वह साल 2008 में हुए मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड है और सरकार को उसकी तलाश है। इसके अलावा सईद अमेरिका में वॉन्टेड है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी धमकी हाल ही में कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भी पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने की बात कही थी। खबर है कि गैंग ने सोशल मीडिया पर सईद की फोटो शेयर की थी और धमकी दी थी कि पाकिस्तान में बड़ा निशाना बनाया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, सईद फिलहाल दस्तावेजों में जेल में हैं और उसके घर को उपजेल में बदल दिया गया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक एक किमी के रेडियस में गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी कंट्रोल रूम के जरिए की जा रही है। आतंकवादियों को फंडिंग करने के 7 मामलों में सईद दोषी साबित हुई है। वीरेंद्र/ईएमएस/01मई 2025