ट्रेंडिंग
02-May-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 2 मई को हुई भारी बारिश के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित रहा है। मौसम के खराब होने से 40 से ज्यादा फ्लाइट्स जहां रद्ध कर दी गईं वहीं सौ से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं। दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाजरी जारी की है, ताकि उन्हें परेशानी न हो। मौसम में आए अचानक बदलाव को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। तूफानी हवाओं और तेज बारिश के चलते दिल्ली के अनेक हिस्सों में जलजमाव की स्थिति बन गई जबकि अनेक पेड़ उखड़ने की सूचना भी प्राप्त होने की बात कही जा रही है। दिल्ली हवाई अड्डे का संचालन कर रही कंपनी ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (डीआईएएल) का कहना था कि खराब मौसम के चलते कुछ उड़ानें प्रभावित हुईं है। वहीं ‘एयर इंडिया’ का कहना है कि प्रतिकूल मौसम के चलते उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में विमानों का आवागमन प्रभावित हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते 40 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी गई जबकि 122 फ्लाइट्स देर से चल रही हैं। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे घर से निकलने से पहले ऑनलाइन फ्लाइट स्टेटस अवश्य ही चेक कर लें। ताकि आपको पता चल सके कि कहीं आपकी फ्लाइट देर से तो नहीं चल रही है या फ्लाइट कैंसिल तो नहीं कर दी गई है। हिदायत/ईएमएस 02मई25