वाराणसी,(ईएमएस)। वाराणसी जंक्शन पर गुरुवार को दुर्ग से नौतनवा जा रही दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस का इंजन शंटिंग के दौरान एक तेज आवाज के साथ डिरेल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब इंजन को प्लेटफार्म नंबर 2 से लूप लाइन की ओर ट्रैक बदलते हुए ले जाया जा रहा था। इंजन के पहिए ट्रैक से उतर गए, राहत की बात यह रही कि स्पीड कम होने के चलते घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इंजन की गति धीमी थी इस वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। एक तेज आवाज के साथ इंजन पटरी से उतरकर जमीन में धंस गया, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। तुरंत ही कंट्रोल रूम ने डाउन लाइन की सभी ट्रेनों को रोक दिया और कॉशन जारी किया गया। रेलवे इंजीनियरों, गैंगमैन और रनिंग स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। जांच में पता चला कि इंजन के बेपटरी होने की वजह ट्रैक पर मौजूद ज्वाइंट क्लंप का टूटना था। जैसे ही इंजन उस हिस्से पर पहुंचा, पहिया नीचे उतर गया। बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे के प्रयास के बाद इंजन को ट्रैक पर वापस लाया गया और रेल यातायात सामान्य किया गया। इस घटना के चलते कुछ ट्रेनों के संचालन में देरी हुई, लेकिन किसी तरह की जनहानि या अन्य कोई हानि होने की कोई सुचना नहीं है। हिदायत/ईएमएस 01मई25