- कंपनी का टर्नओवर अन्य कंपनियों से 10 फीसदी ज्यादा नई दिल्ली (ईएमएस)। अमूल अब डेयरी से बाहर निकलकर अपने एफएमसीजी पोर्टफोलियो को और मज़बूत करने जा रहा है। कंपनी ऑर्गेनिक चाय, चीनी और मसालों जैसे रोज़मर्रा के इस्तेमाल वाले उत्पादों में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि अमूल अब भारत की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी बन चुकी है, जिसका टर्नओवर इसके सबसे नज़दीकी मल्टीनेशनल प्रतिद्वंद्वी से 10 फीसदी ज्यादा है। कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 26 के अंत तक 1 लाख करोड़ रुपए का टर्नओवर छूने का है। अमूल न सिर्फ घरेलू बाजार में बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी तेजी से अपने पांव पसार रहा है। अमेरिका में प्रवेश के बाद अब कंपनी मिडल ईस्ट, साउथ एशिया और अफ्रीका जैसे इलाकों में विस्तार करने की योजना पर काम कर रही है, जहां भारतीय उत्पादों की मांग काफी अधिक है। इस साल अमूल की आइसक्रीम बिक्री में 35-40 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान है। सतीश मोरे/01मई ---