व्यापार
01-May-2025


- एक महीने में सीमित ट्रांजैक्शन फ्री नई दिल्ली (ईएमएस)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 1 मई से लागू होने वाले नए एटीएम दिशा-निर्देशों की घोषणा की है, जिनके तहत एटीएम से पैसे निकालना अब पहले से महंगा हो गया है। नए नियमों के अनुसार, ग्राहकों को हर महीने केवल कुछ फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलेगी, जिससे अतिरिक्त शुल्क से बचने के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है। नए दिशा-निर्देशों के पालन में कई बड़े बैंकों ने अपने नियमों में बदलाव किए हैं, जिससे ग्राहकों को ध्यान देना होगा। यदि कोई ग्राहक तय सीमा से अधिक बार एटीएम का उपयोग करता है, तो उसे हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर 23 देने होंगे। पहले यह शुल्क 21 था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। इस बदलाव से बैंक ग्राहक अब हर महीने अपनी जरूरत के अनुसार ट्रांजैक्शन की योजना बनाने के लिए मजबूर होंगे। इस संबंध में कई बड़े बैंकों ने भी अपने नियमों में बदलाव की घोषणा की है। एचडीएफसी बैंक ने बताया है कि 1 मई 2025 से फ्री लिमिट पार होने के बाद हर कैश ट्रांजैक्शन पर 23 के साथ टैक्स भी वसूला जाएगा। हालांकि एचडीएफसी के अपने एटीएम पर गैर-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन जैसे बैलेंस जांच अब भी मुफ्त रहेंगे। वहीं, पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि 9 मई से अन्य बैंकों के एटीएम पर तय सीमा से अधिक कैश ट्रांजैक्शन पर 23 और गैर-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 11 रुपए वसूले जाएंगे। इंडसंड बैंक ने भी यही दरें घोषित की हैं, जो सभी प्रकार के खाताधारकों पर लागू होंगी। सतीश मोरे/01मई ---