कोलकाता,(ईएमएस)। मध्य कोलकाता के उस होटल में लगी भीषण आग से 14 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को ऋतुराज होटल के मालिक आकाश चावला और प्रबंधक गौरव कपूर को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि स्वत: संज्ञान लेते हुए जोरासांको थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि होटल से बरामद 14 शवों में से 12 की पहचान कर ली गई है और उनका पोस्टमार्टम भी कराया गया है। उन्होंने बताया कि इन शवों को उनके संबंधित परिवारों को सौंप दिया है। शेष दो शवों की पहचान करने की कोशिश जारी है। बता दें भीड़भाड़ वाले बड़ा बाजार इलाके के मछुआ में स्थित छह मंजिला किफायती होटल में मंगलवार रात 8.10 बजे आग लगी और उस वक्त होटल के 42 कमरों में 88 लोग मौजूद थे। आग की घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई इस घटना में 14 लोगों ने अपनी जान गवां दी थी। सिराज/ईएमएस 01मई25