चेन्नई (ईएमएस)। पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल का आईपीएल के इस सत्र में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। चहल ने चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ शानदार गेंदबाज करते हुए हैट्रिक ली थी। चहल के इस शानदार प्रदर्शन से आरजे महवश भी बेहद उत्साहित नजर आयीं। पिछले कुछ समय से महवश चहल के सभी मैच में स्टेडियम में नजर आती रही हैं जिससे दोनो के बीच अफेयर की चर्चाएं जोर पकड़ती जा रही हैं। महवश ने सोशल मीडिया पर भी चहल के प्रति प्यार जताया उसके प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की है। चहल ने सीएसके के खिलाफ 19वें ओवर में हैट्रिक सहित चार विकेट लिए थे। जिसमें कप्तानी कर रहे महेन्द्र सिंह धोनी का विकेट भी शामिल था। चहल ने इस मैच में 3 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिए थे। इसी कारण सीएसके की टीम 190 रन ही बना पायी। महवश ने इस स्टोरी के साथ एक ‘ओह शेरा उठ जरा फिर वही जलवा दिखा अपना, बड़ी बेताब है दुनिया तेरी परवाज़ देखने को, ज़माना रुक गया तेरा वही अंदाज़ देखने को।’ गाना भी लगाया है। इस मैच में सीएसके ने पंजाब किंग्स को जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उसने तय ओवरों में आसिल कर लिया। गिरजा/ईएमएस 01 मई 2025