राष्ट्रीय
01-May-2025


- सभी सरकारें मजदूरों और श्रमिक वर्गों के लिए संवैधानिक दायित्व निभाएं लखनऊ,(ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि सभी सरकारें मजदूरों और श्रमिक वर्गों के प्रति अपना संवैधानिक दायित्व निभाएं। मायावती ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा- आज के आधुनिक युग में जब सरकारी स्तर पर भी व्यवसायीकरण अपने चरम पर है और श्रम, श्रमिकों व मजदूरों के महत्व को अत्यंत कम करके आंके जाने की परंपरा है, किंतु उस वर्ग का हर स्तर पर शोषण जारी रहने से मजदूर दिवस का उद्देश्य व भूमिका हमेशा की तरह आज भी प्रासंगिक व आवश्यक है। उन्होंने लिखा कि देश के करोड़ों मजदूरों और श्रमिक वर्ग में भी खासकर महिला को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस की बधाई एवं उन्हें अपने मानवीय हक के लिए संघर्ष करते रहने के लिए शुभकामनाएं। सभी सरकारें मजदूरों व श्रमिक वर्गों के प्रति अपना संवैधानिक दायित्व जरूर निभाएं। इससे पहले मायावती ने केंद्र सरकार के जाति जनगणना कराने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने एक्स पर लिखा था कि देश में मूल जनगणना के साथ ही जातीय जनगणना कराने का केंद्र सरकार द्वारा आज लिया गया फैसला काफी देर से उठाया गया सही दिशा में कदम। इसका स्वागत। बसपा इसकी मांग काफी लंबे समय से करती रही है। उम्मीद है कि सरकार जनगणना से जनकल्याण के इस फैसले को समय से पूरा कराएगी। बता दें 1 मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया जाता है। इस दिन मजदूरों को उनके अधिकारों के प्रति जागृत करना है। इसके साथ उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करना है। मजदूर दिवस के मौके पर आप भी विश्व भर के सभी श्रमिकों को उनकी मेहनत के लिए प्रोत्साहित करें। इस मौके पर लोग मजदूरों के बीच जाकर मजदूर दिवस को खास तरीके से मनाते हैं। इसे मई दिवस या श्रम दिवस के रूप में भी जाना जाता है। यह दिन मजदूरों और श्रमिक आंदोलन के योगदान को एक उत्सव के तौर पर मनाते हैं। इस दिन दुनिया भर के मेहनतकश और मजदूरों और उनके आंदोलन को याद किया जाता है। सिराज/ईएमएस 01मई25 ----------------------------