-कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने ऐलान की टाइमिंग पर उठाए सवाल नई दिल्ली,(ईएमएस)। केंद्र सरकार द्वारा देश में जाति जनगणना कराने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने बीजेपी को घेरा और ऐलान की टाइमिंग पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अभी बिहार दौरे से आए हैं। उन्हें वहां हार नजर आ रही है इसलिए, केंद्र ने जाति-जनगणना कराने का फैसला लिया है। गुरुवार को कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि हम कई सालों से जाति-जनगणना कराने की मांग करते रहे हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तो कई बार संसद में सरकार के सामने जाति-जनगणना कराने का मुद्दा उठाते रहे हैं, लेकिन तब केंद्र की एनडीए सरकार और उनके वरिष्ठ मंत्री राहुल गांधी पर न जाने कैसी-कैसी बातें कहते थे। राहुल गांधी पर आरोप लगाते थे कि वह हिंदूओं को बांट रहे हैं। अब तक जो सरकार जाति-जनगणना कराने के पक्ष में नहीं थी, वह अचानक कैसे जाति-जनगणना कराने के लिए राजी हो गई। वह भी ऐसे माहौल में जब हमारे सामने पहलगाम में आतंकी घटना हुई। देश सरकार से कार्रवाई की ओर देख रही थी और उन्होंने जाति-जनगणना कराने का फैसला लिया। बीजेपी सरकार सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए जाति-जनगणना कराने के पक्ष में आई है। क्योंकि, उन्हें पता है कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए हार सुनिश्चित है। विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान पहलगाम हमले के सभी आतंकियों को सजा दिलाएंगे पर कांग्रेस नेता ने कहा कि यह अच्छी बात है। मुझे जो सुनने को मिल रहा है, उसके मुताबिक हमें सबूत इकट्ठा करने चाहिए, बाहर जाना चाहिए और दो या तीन दिशाओं में कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसा लगता है कि पीएम मोदी ने तीनों सशस्त्र बलों को निर्देश दिया है कि वे जो उचित समझें, वैसा करें। यह बहुत अच्छा कदम है। सेना को ठीक से पता है कि क्या करना है और कब करना है और वे पाकिस्तानी सेना से निपट लेंगे। जहां तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान पर दबाव देने की बात है, उसमें सबूत काम आएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के संसद भवन और अमेरिका के न्यूयॉर्क में जब हमला हुआ तब से अमेरिका और बाकी बड़ी ताकतों ने इसे दूसरी बातों के नजरिए से देखा। पाकिस्तान उनके निशाने पर रहा। आतंकवादी देशों की सूची में पाकिस्तान का बार-बार नाम आता रहा है। पाकिस्तान को लेकर जब हम अपनी बात अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुख्ता तरीके से रखेंगे तो मुझे यकीन है कि पाकिस्तान पर प्रभाव पड़ेगा। भारत की ओर से पाकिस्तानी विमानों के लिए एयर स्पेस बंद करने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि यह फैसला अच्छा है और यह दिखाने के लिए कि हम किसी भी सूरत में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे। सिराज/ईएमएस 01मई25