नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने देश की राजधानी में 20 दिवसीय मेगा सफाई अभियान की शुरुआत की। उन्होंने ऐलान किया कि इस दौरान अतिक्रमण, अवैध कचरा फेंकने और विभागीय लापरवाही पर सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति रहेगी। यह अभियान दिल्ली के हर रोड, पार्क, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थान को कवर करेगा। प्रेस- वार्ता में सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि यह अभियान “ट्रिपल इंजन” सरकार के तहत चलाया जा रहा है, जिसमें केंद्र, राज्य और नगर निगम की टीमें एक साथ काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, “दिल्ली में पहली बार तीनों स्तर की सरकार एक साझा लक्ष्य के साथ एक मंच पर आई है। जनता के आशीर्वाद से यह संभव हो सका है।” उन्होंने बताया कि इस अभियान की शुरुआत से पहले सभी जिला मजिस्ट्रेट, नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर, पुलिस उपायुक्त और दिल्ली सरकार व नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त बैठक की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारियों को उनके क्षेत्रों के अनुसार जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। “दिल्ली के हर कोने, हर सड़क, हर फुटपाथ को बड़े पैमाने पर साफ किया जाएगा। यदि किसी क्षेत्र में अतिक्रमण या सुरक्षा में चूक पाई गई, तो संबंधित डीसीपी जिम्मेदार होंगे।” उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार अवैध निर्माण, अतिक्रमण और कचरे के ढेर को लेकर कोई कोताही नहीं बरतेगी। “फुटपाथ, सड़कें, पार्क और बाजार हर जगह से अतिक्रमण और मलबा हटाया जाएगा। विभागों के बीच जो आरोप-प्रत्यारोप का खेल होता था, वह अब नहीं चलेगा।” सीएम रेखा गुप्ता ने यह भी कहा कि सभी अधिकारी शौचालयों, नालियों और सीवर की सफाई को प्राथमिकता दें। साथ ही, सभी बाजारों, धार्मिक स्थलों, संस्थानों, मंदिरों, गुरुद्वारों और शादी समारोह स्थलों पर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा,“अब यदि कहीं कोई कमी रहेगी, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित वरिष्ठ अधिकारी की होगी।” उन्होंने विश्वास जताया कि यह 20 दिन का प्रयास जमीन पर दिखेगा और दिल्ली में साफ-सफाई और व्यवस्था में बदलाव जनता खुद देखेगी।नगर निगम को निर्देश दिया गया है कि वह अभियान की निगरानी स्वयं करे और प्रवर्तन एजेंसियां सभी वार्डों और बाजारों में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगी। सुबोध\०१\०५\२०२५