राज्य
02-May-2025
...


कोरबा (ईएमएस) मजदूर दिवस के अवसर पर जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल कोरबा की ओर से आयोजित जिला चिकित्सालय में फल वितरण समारोह का कार्यक्रम रखा गया, इस अवसर पर वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के प्रतिनिधि के रूप में नरेंद्र देवांगन के आतिथ्य में फल वितरण किया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के डीन, जिला काउंसिल के पदाधिकारी मोहन सिंह प्रधान, प्यारेलाल चौधरी, सुरेश कुमार द्विवेदी, आर.के. पांडे, रामाधार पटेल, सिस्टा श्रम संघ के प्रतिनिधियो सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के समस्त चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे, सभी वार्डों में जाकर इलाजरत भर्ती मरीजों को फल का वितरण किया गया एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। 02 मई / मित्तल