नई दिल्ली (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बाद दिल्ली कैपिटल्स सहित इन टीमों पर भी लीग से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। दिल्ली कैपिटल्स- सत्र की अच्छी शुरुआत के बाद अब दिल्ली कमजोर होती दिख रही है। पिछले दो मुकाबलों में उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने अब तक 10 में से 6 मैच जीते हैं और उसके 12 अंक हैं। ऐसे में उसे प्लेऑफ के लिए बचे 4 में से 2 मैच जीतने होंगे। अगर टीम 3 मैच हारती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है। दिल्ली को अपना नेट रन रेट भी सुधारना होगा। लखनऊ सुपर जाएंट्स- 10 मैचों में 6 जीत के साथ उसके भी 12 अंक हैं पर उसे प्लेऑफ का टिकट हासिल करने के लिए बचे चार में से कम से कम तीन मैच जीतने होंगे। इसे साथ ही रन रेट भी बेहतर करना होगा क्योंकि उसका रन अच्छा नहीं है। कोलकाता नाइट राइडर्स- गत विजेता केकेआर के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल नजर आ रही है। टीम ने अभी तक खेले 10 में से 4 ही मैच जीते हैं, वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ उनका मुकाबला बारिश से रद्द हो गया था। केकेआर के अभी 9 अंक हैं और अब उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सभी मैच जीतनें होंगे तभी वह 16 अंक के ऊपर पहुंच पायेगी। यहां से सभी मुकाबले जीतने होंगे तभी वह 17 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है। अब अगर वह एक भी मैच हारी तो बाहर होगी। राजस्थान रॉयल्स- चेन्नई सुपर किंग्स के बाद राजस्थान रॉयल्स पर भी बाहर होने का खतरा है। उसके भी तक 10 मैचों में 6 ही अंक है, अगर यहां से टीम एक भी मैच हारती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है। वहीं सभी मैच जीतकर आरआर 14 अंकों तक ही पहुंच पाएगी, ऐसे में उसे दूसरी टीमों के परिणामें पर भी निर्भर रहना होगा। गिरजा/ईएमएस 02 मई 2025