02-May-2025
...


इस्लामाबाद (ईएमएस)। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पहले पाकिस्तान ने भारत के विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। अब भारत ने भी पाकिस्तान के विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद किया है। इसी बीच पाकिस्तान ने एक बड़ा कदम उठाया है। पाकिस्तान ने अपना एयर स्पेस बंद करने के बाद जैमर लगा दिए हैं, ताकि भारत के लड़ाकू विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में न प्रवेश कर सकें। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी के बीच पाकिस्तान ने चीन में बने विमानरोधी मिसाइल सिस्टम की तैनाती बढ़ाई है। पाकिस्तान ने चीन की एयर डिफेंस मिसाइल प्रणालियां तैनात की है। पाक सेना ने फिर से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। यह लगातार सातवां दिन है जब पाकिस्तानी सेना द्वारा जम्मू कश्मीर से लगी नियंत्रण रेखा पर फायरिंग की गई है। भारतीय सेना ने बिना किसी देरी के फायरिंग का जवाब दिया है। पाकिस्तानी सेना बीते शुक्रवार से हर रोज नियंत्रण रेखा पर फायरिंग कर रही है। आशीष/ईएमएस 02 मई 2025