खेल
02-May-2025
...


दुबई (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा है कि अगले साल होने वाले महिला टी-20 विश्व कप का फाइनल पांच जुलाई को लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। विश्वकप 12 जून को शुरू होगा और इसमें 33 मैच खेले जाएंगे। लॉर्ड्स के अलावा विश्व कप के मुकाबले ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले, एडबस्टन, ओवल, हैंपशर बाउल और ब्रिस्टल काउंटी मैदान पर होंगे। टूर्नामेंट में टीमों को दो समूहों में बांटा जाएगा। इसके बाद नॉकआउट मुकाबले होंगे। इस टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज सहित आठ टीमों ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। वहीं बची हुई चार टीम का चयन आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप क्वालीफायर 2025 से होगा। आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा, ब्रिटेन में सभी टीमों को काफी समर्थन मिलता है। 2017 में लॉर्ड्स पर महिला विश्व कप फाइनल में भी स्टेडियम परी तरह से भरा था। ऐसे में फाइनल के लिए इससे बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती। हम अभी से टूर्नामेंट की तैयारी पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमें भरोसा है कि रोमांचक टी-20 क्रिकेट यहां प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन होने के साथ ही इससे लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में होने वाले क्रिकेट मुकाबलों के लिए भी माहौल बनेगा। गिरजा/ईएमएस 02 मई 2025