02-May-2025
...


-हाथों में भारत और पीएम मोदी के खिलाफ लिखे नारों की तख्तियां लिए थे लोग इस्लामाबाद,(ईएमएस)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत सख्त रुख अपना रहा है। भारत ने सिंधु जल समझौते को रोक दिया, पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आदेश दिया और राजनयिकों को भी वापस भेजा जा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान ने अब हिंदुओं का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान ने बलूचिस्तान प्रांच के क्वेटा में हिंदू समुदाय के लोगों से भारत के खिलाफ प्रदर्शन करवाया है। यह प्रदर्शन बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के लोगों ने किया है, जिसका नेतृत्व संजय कुमार ने किया। वह बलूचिस्तान की विधानसभा में सदस्य हैं। हिंदू समुदाय के लोगों के हाथों में भारत और पीएम मोदी के खिलाफ लिखे नारों वाली तख्तियां देकर प्रदर्शन करवाया गया। सैकड़ों हिंदू समाज के लोगों का यह मार्च कई रास्तों से होते हुए क्वेटा प्रेस क्लब पहुंचा। यही नहीं इन लोगों से यह बयान भी दिलाने की कोशिश की गई कि पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्मान का हाथ नहीं है। सिंध और बलूचिस्तान प्रांत में हिंदूओं की अच्छी आबादी है। ऐसे में हिंदू समुदाय के लोगों का भारत के खिलाफ इस्तेमाल करना बताता है कि पाकिस्तान किस तरह प्रोपेगेंडा वॉर में जुटा है। प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले संजय कुमार ने कहा कि पाकिस्तान का हिंदू समुदाय देश के सुरक्षा बलों के साथ है। यदि भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ हमला या कोई सैन्य कार्रवाई हुई तो हम पाकिस्तानी सेना का साथ देंगे। संजय ने कहा कि भारत कोई इस तरह सिंधु जल समझौते को एकतरफा तौर पर नहीं रोकना चाहिए था। उसे इस मसले पर पाकिस्तान से बात करनी चाहिए थी। बलूचिस्तान विधानसभा के पीपीपी अल्पसंख्यक सदस्य संजय कुमार के नेतृत्व में रैली निकाली गई। इस दौरान वे मोदी विरोधी और भारत विरोधी नारे लिखे बैनर और तख्तियां लेकर नजर आए। संजय कुमार ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदू समुदाय देश की सशस्त्र सेनाओं के साथ है। अगर भारत ने आक्रमण करने की हिम्मत की तो पाकिस्तान के हिंदू सेना के साथ खड़े होंगे। सिराज/ईएमएस 02 मई 2025