02-May-2025


-कई शहरों में घूमे होटल में की मौज-मस्ती, पुलिस ने अहमदाबाद से पकड़ा सूरत,(ईएमएस)। गुजरात के सूरत शहर में 23 साल की एक ट्यूशन टीचर अपने 13 साल के छात्र के साथ भगा गई थी। पुलिस ने चार दिनों बाद टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में टीचर ने पुलिस को बताया कि वह छात्र के बच्चे की मां बनने वाली है। उसके पेट में 5 महीने का गर्भ है। इसके चलते वह छात्र को लेकर भाग गई थी। छात्र बच्चे ने भी टीचर से कई बार शारीरिक संबंध बनाने की बात कबूली है। इसके साथ ही छात्र की मेडिकल रिपोर्ट से पता चला है कि वह पिता बनने में सक्षम है। पुलिस अजन्मे बच्चे और छात्र का डीएनए टेस्ट कराएगी। पुलिस ने टीचर के खिलाफ नाबालिग का अपहरण करने के आरोप में मामला दर्ज किया था। अब पोक्सो की धारा भी जोड़ दी गई है। बता दें सूरत के पूना इलाके में रहने वाले 13 साल के छात्र को उसकी 23 साल की ट्यूशन टीचर 25 अप्रैल को लेकर भाग गई थी। पुलिस ने दोनों की तलाश में चार टीमें लगाई थीं। आखिरकार 30 अप्रैल को पुलिस ने राजस्थान सीमा के पास एक बस से दोनों को पकड़ा। दोनों जयपुर से अहमदाबाद आ रही एक निजी बस में सवार थे। टीचर ने पुलिस को बताया कि जब उसे पता चला कि वह गर्भवती है तो उसने लड़के के साथ भागने का प्लान बनाया। इसके लिए उसने छात्र से उसके कपड़े मंगवाकर रख लिए थे। भागने से दो दिन पहले ही नया ट्रॉली बैग, स्कूल बैग और सिम कार्ड भी खरीदा था। वहीं 25 अप्रैल की दोपहर को सूरत से भागने से पहले टीचर ने लड़के के लिए एक जोड़ी नए कपड़े और जूते भी खरीदे थे। पूछताछ में टीचर ने बताया कि दोनों सबसे पहले सूरत से वडोदरा पहुंचे। यहां रात को होटल में रात बिताई और सुबह अहमबदाबाद पहुंचे। पूरा दिन अहमदाबाद घूमे और फिर रात की बस से जयपुर पहुंचे। जयपुर में एक दिन रुके और वहां से दिल्ली रवाना हो गए। दिल्ली में कुछ घंटे बिताने के बाद वृंदावन पहुंचे और में के दर्शन के बाद जयपुर लौटे। 30 अप्रैल की सुबह जयपुर से अहमदाबाद आ रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। टीचर ने बताया कि इस दौरान दोनों ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए। टीचर ने बताया कि लड़का जब 5वीं कक्षा में पढ़ता था, तब वह उसके घर जाकर ही ट्यूशन पढ़ाती थी। इसके बाद वह छात्र को ट्यूशन पढ़ाने अपने ही घर बुलाने लगी थी। पुलिस पूछताछ में लड़के ने बताया कि टीचर ने एक बार उसके घर पर ही उसका शारिरिक शोषण किया था। पुणे पुलिस को टीचर की एक दिन की रिमांड मिली है। इसलिए जांच के लिए उसे वडोदरा के होटल ले जाएगी। सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य सबूत भी इकट्ठे किए जाएंगे। शुरुआत में छात्र की उम्र 11 साल बताई गई थी, लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि छात्र की उम्र 13 साल से ज्यादा है। सिराज/ईएमएस 02मई25