नरसिंहपुर, (ईएमएस)। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में जल संरक्षण व संवर्धन की दिशा में लगातार कार्य किये जा रहे हैं। इसके लिए जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, मप्र जनअभियान परिषद की संस्थायें सहित आम नागरिक भी सहभागिता निभा रहे हैं। बरसात के पूर्व पुरानी जल संरचनाओं की साफ- सफाई व जीर्णोद्धार, तालाबों का गहरीकरण, कंटूर ट्रेंच निर्माण, खंती निर्माण, बोरी बंधान आदि कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में मप्र जनअभियान परिषद नरसिंहपुर के सेक्टर विकासखंड सांईखेड़ा की नवांकुर संस्था तूमड़ा, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों और आम नागरिकों की सहभागिता से ग्राम तूमड़ा में तालाब की साफ- सफाई की गई। तत्पश्चात तालाब में सामूहिक श्रमदान के माध्यम से गहरीकरण का कार्य भी किया गया। नवांकुर संस्था तूमड़ा के अध्यक्ष श्री राकेश खेमरिया बताते हैं कि सभी के सहयोग से ग्राम तूमड़ा में इसके अलावा अन्य कार्य भी किये जा रहे हैं। लोगों को जल संरक्षण व संवर्धन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। राहुल वासनिक ईएमएस / 02/05/2025