02-May-2025
...


नरसिंहपुर, (ईएमएस)। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह ने जिले की करेली तहसील के ग्राम मिड़ली में लगाये गये राजस्व कैम्प का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां फार्मर रजिस्ट्री तथा पीएम किसान ई- केवायसी के कार्य का जायजा लिया। इसी कड़ी में जिले के राजस्व अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित राजस्व कैम्प का निरीक्षण किया।उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की एग्रीस्टेक परियोजना अंतर्गत जिले के किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री की शुरूआत की गई है। इसमें प्रत्येक किसान के लिए एक यूनिक फार्मर आईडी बनायी जा रही है। फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों का एक डाटावेस तैयार किया जा रहा है। जिससे किसानों को कम्प्यूटरीकृत प्रक्रिया से आसान ऋण प्राप्त करने के साथ‍ विभिन्न योजनाओं के लिए भूमि, फसल और कृषक की जानकारी का सत्यापन इलेक्ट्रॉनिक प्रक्रिया के माध्यम से किया जा सकेगा। इससे भौतिक दस्तावेजों को प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी। इसी तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हितग्राहियों को जमीन लिंक, आधार एवं बैंक खाता डीबीटी के लिए इनेवल एवं ई- केवायसी होना जरूरी है। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर ने कहा कि अधिक से अधिक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाई जावे, जिससे उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। इसी तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए किसानों की ई- केवायसी करवायें। राजस्व कैम्प में अधिक से अधिक किसानों की ई- केवायसी की जावे और फार्मर रजिस्ट्री बनाई जावे। ईएमएस / 02/05/2025