02-May-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 4 मई को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित होने वाले फिट इंडिया संडे ऑन साइकल के विशेष संस्करण साइकलिंग विद टीचर्स में हिस्सा लेने वाले है। यह आयोजन देश भर के शिक्षकों, कोचों और शैक्षणिक मार्गदर्शकों के साथ किया जा रहा है, जो “फाइट ओबेसिटी” अभियान का हिस्सा है। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत चल रही यह पहल मोटापे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और फिटनेस महत्व देने में अहम भूमिका निभा रही है। दिसंबर 2024 से शुरू हुई राष्ट्रव्यापी साइकलिंग मुहिम में अब तक 5,000 से अधिक स्थानों पर दो लाख से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले चुके हैं। इस पहल की सराहना हाल ही में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी की। सात्विक ने कहा, आजकल लोग ज्यादा मोटरसाइकिल चलाते हैं, साइकल नहीं। ऐसे में यह मूवमेंट बहुत जरूरी है। मैं हाल ही में हैदराबाद गया और एक बच्चे की साइकल लेकर घूमने चला गया! इस रविवार सुबह 7 बजे से शुरू होने वाले आयोजन में सांसद और लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेता-गायक मनोज तिवारी भी उपस्थित रहने वाले है। इसके अलावा हाल ही में केवल 12 दिनों में माउंट अन्नपूर्णा (8,091 मीटर) फतह करने वाले पर्वतारोही नरेंद्र कुमार भी आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे। मोटापे के बढ़ते संकट को भांपते हुए खेल मंत्रालय अपने फिट इंडिया अभियान को जन आंदोलन बनाने की कोशिश कर रहा है। इसके तहत मंत्रालय ने संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें लगातार युवा और लोग जुड़ रहे हैं। खेल मंत्री मनसुख मंडाविया भी खुद हर रविवार को इस साइकिल अभियान का हिस्सा बनते हैं। इस कार्यक्रम के तहत नागरिक समाज, खिलाड़ियों और प्रमुख सार्वजनिक हस्तियां और प्रमुख समूह रविवार को सुबह साइकिल चलाने के लिए भारत भर में विभिन्न स्थानों पर एकत्रित होते हैं और साइकिल चलाते हैं। खास बात है कि पिछले साल दिसंबर से शुरू हुई इस पहल का खेल मंत्री मनसुख मंडाविया खुद नेतृत्व करते हैं। आशीष दुबे / 02 मई 2025