राष्ट्रीय
02-May-2025


मुंबई (ईएमएस)। मुंबई पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ता गौतम रावरिया की शिकायत के आधार पर उल्लू एप्लीकेशन पर प्रदर्शित किए जाने वाले शो हाउस अरेस्ट के प्रोड्यूसर और होस्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने हाउस अरेस्ट वेब सीरीज़ के प्रोड्यूसर राजकुमार पांडे और होस्ट एजाज खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 3(5), आईटी एक्ट की धारा 67(ए ), 67 और महिलाओं का अभद्र चित्रण (निषेध)एक्ट की धारा 4,6,7 के तहत प्राथमिकी दर्ज की। रावरिया ने अपने बयान में बताया कि हमारे कार्यालय ग्रांट रेड में हमारे संज्ञान में आया कि हाउस अरेस्ट नाम की एक वेब सीरीज है, जिसमें महिलाओं के बारे में अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया है और महिलाओं के बारे में अश्लील तस्वीरें पेश की गई हैं, जिससे देवी समान महिलाओं का अपमान होता है। हमें लिखित और टेक्स्ट संदेशों के माध्यम से ऐसी कई शिकायतें मिली हैं। जब हमें इस बारे में पता चला कि वेब सीरीज हाउस अरेस्ट को राजकुमार पांडे नाम के एक्टर प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसे इजाज खान नाम के एक्टर होस्ट कर रहे हैं और वेब सीरीज को उल्लू एप पर प्रदर्शित किया जा रहा है। उन्होंने मिलीभगत करके देवी समान महिला को बदनाम किया है। उसके बाद जब मैं अपनी पत्नी, बच्चों के साथ घर पर रह रहा था तो मैंने डिजिटल ऐप उल्लू पर वेब सीरीज हाउस अरेस्ट खोली तो देखा कि इसमें ऐसी भाषा का चित्रण किया गया है जो देवी समान महिला का अपमान करेगी सुबोध\०२\०५\२०२५