पुलिस में की शिकायत, सोनू के शब्दों को नफरत को बढ़ावा देने वाला बताया नई दिल्ली,(ईएमएस)। गायक सोनू निगम इन दिनों बेंगलुरु कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। इस कॉन्सर्ट में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे कन्नड़ समुदाय नाराज हो गया और मामला पुलिस तक पहुंच गया। एक कन्नड़ समर्थक संगठन ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सोनू निगम के खिलाफ संगठन ने आरोप लगाया है कि सोनू के शब्दों ने कन्नड़ समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई और नफरत को बढ़ावा दिया है। घटना 25 अप्रैल 2025 को बेंगलुरु के वीर्गोनगर में स्थित ईस्ट पॉइंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की है। दरअसल, सोनू निगम यहां परफॉर्म कर रहे थे। इस दौरान एक फैन बार-बार उनसे कन्नड़ गाना गाने को कह रहा था। सोनू ने इस मांग को ठुकरा दिया क्योंकि सोनू का कहना है कि फैन धमकी दे रहा था। इसके बाद सोनू ने कुछ ऐसा कह दिया कि विवाद खड़ा हो गया। सोनू ने कहा कि यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ था ना….यही कारण है जो तुम कर रहे हो, जो अभी किया था। देखो तो सामने कौन खड़ा है। सिंगर के इस बयान को कन्नड़ समुदाय ने अपमानजनक माना है। उन्होंने एक साधारण कन्नड़ गाने की मांग को पहलगाम में हुई आतंकी घटना से जोड़ दिया, जिसे लोगों ने असंवेदनशील और गैर-जरूरी बताया है। कर्नाटक रक्षण वेदिके (केआरवी) के बेंगलुरु जिला इकाई ने सोनू के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। संगठन का आरोप है कि सोनू निगम के बयान ने कन्नड़ समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई, भाषाई समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा दिया और क्षेत्र में हिंसा भड़काने की कोशिश की। शिकायत में कहा गया कि सोनू का यह बयान न केवल असंवेदनशील है, बल्कि खतरनाक भी है। एक सांस्कृतिक मांग को आतंकी घटना से जोड़कर सोनू निगम ने कन्नड़ समुदाय को असहिष्णु दिखाया, जिससे भाषाई नफरत और सांप्रदायिक सद्भाव को खतरा पैदा हुआ है। सिराज/ईएमएस 03मई25