03-May-2025
...


देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक का चौथी तिमाही में मुनाफा घटा, फिर भी दिया बड़ा लाभांश मुंबई (ईएमएस)। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रति शेयर 15.90 रुपए का डिविडेंड यानी लाभांश देगा। बैंक ने यह जानकारी शनिवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों के साथ दी। बैंक ने बताया जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 18,643 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (स्टैंड अलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। हालांकि, सालाना आधार पर इसमें 10 प्रतिशत की कमी आई है। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक की टोटल इनकम सालाना आधार पर 12.04 प्रतिशत बढक़र 1,43,876 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,28,412 करोड़ रुपए रही थी। वहीं, पिछली तिमाही के मुकाबले यह 11.99त्न ज्यादा रही। नेट इंटरेस्ट इनकम 8 प्रतिशत बढ़ी जनवरी-मार्च तिमाही में एसबीआई की नेट इंटरेस्ट इनकम यानी शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढक़र 1,19,666 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में ये 1,11,043 करोड़ रुपए रही थी। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 1,17,427 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही आधार पर यह 2 प्रतिशत बढ़ी है।