राष्ट्रीय
07-Jul-2025


नई दिल्ली(ईएमएस)। शांति का नोबेल पुरस्कार पाने की अभिलाषा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों दुनिया भर में जंग रुकवाने की कोशिश में जुटे हैं। वहीं इजरायल और हमास के झगड़े में भी सीजफायर की अपील कर रहे हैं। इस बीच ट्रंप ने कहा कि अगले 24 घंटे में हमास और इजरायल के बीच सीजफायर पर कोई ऐलान हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगले एक दिन का वक्त हमास के पास है और वह इस दौरान सीजफायर के लिए दिए गए प्रस्ताव पर सहमत हो सकता है। यही नहीं डोनाल्ड ट्रंप ने बहुचर्चित अब्राहम अकॉर्ड का फिर से जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैंने अब्राहम अकॉर्ड के विस्तार को लेकर सऊदी प्रिंस खालिद बिन सलमान से भी बात की है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि इजरायल और कुछ खाड़ी देशों के बीच रिश्ते सामान्य हों। इससे माहौल सही बनाया जा सकेगा। उन्होंने मंगलवार को ही कहा था कि इजरायल ने हमास के साथ 60 दिनों की सीजफायर डील पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा था कि पहले 60 दिन की डील होगी और फिर उसकी अवधि के दौरान जंग को पूरी तरह खत्म करने पर विचार किया जाएगा। दरअसल सीजफायर के अलावा अब्राहम अकॉर्ड को लेकर भी कोई बड़ा ऐलान होने की संभावना है। सीरिया ने पहली बार इजरायल के साथ सीधी बात की है। इसके अलावा लेबनान भी रिश्ते सुधारने की पहल कर रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि कभी इजरायल के साथ इन देशों की अब्राहम अकॉर्ड में एंट्री हो सकती है। यह प्रयास डोनाल्ड ट्रंप ने ही 2020 में किया था। तब यूएई, बहरीन, मोरक्को और सूडान ने अब्राहम अकॉर्ड पर साइन किए थे। चारों देशों ने इजरायल के साथ रिश्ते सामान्य करने की पहल की थी। सीरिया पर आर्थिक प्रतिबंध अमेरिका ने हटा लिए हैं और माना जा रहा है कि अब्राहम अकॉर्ड में लाने की शर्त के साथ ही अमेरिका ने यह राहत दी है। वीरेंद्र/ईएमएस/07जुलाई2025