04-May-2025


नोएडा (ईएमएस)। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पर एक गुजराती युवक ने हमला किया। आरोपी ने सीमा का गला घोंटने की कोशिश की और उन्हें पीटा। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों एवं पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़कर खूब पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी मानसिक रूप से बीमार है। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही पाकिस्तानी सीमा हैदर के साथ शनिवार को अजीब स्थिति बन गई। उसके घर में एक अनजान युवक जबरन घुस आया। आरोपी ने सीमा हैदर का पहले गला घोटने का प्रयास किया और फिर तीन कस के तीन चार थप्पड़ लगाए। गनीमत रही कि सीमा ने शोर मचा दिया और शोर सुनकर परिजन एवं पास पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए। इन लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान गुजरात में सुरेंद्र नगर जिले के टीबी अस्पताल के पास रहने वाले तेजस झानी के रूप में हुई है। आरोपी शनिवार को ही ट्रेन से दिल्ली पहुंचा और यहां से विभिन्न साधनों पर सवारी करते हुए रबूपुरा पहुंचा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी जब सीमा हैदर के घर पहुंचा तो दरवाजा बंद मिला। उसने दरवाजे पर चार पांच लात बजाए। इतने में खुद सीमा ने आकर दरवाजा खोला और बाहर देखने की कोशिश की। इतने में आरोपली ने लपक कर सीमा का गला पकड़ लिया और दबाने की कोशिश की। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/04/ मई /2025

खबरें और भी हैं

स्कूल में टीचर ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में 8 सहकर्मियों पर लगाए आरोप -पुलिस ने नामजद शिक्षकों के खिलाफ किया मामला दर्ज, जांच की शुरु नूंह,(ईएमएस)। हरियाणा के नूंह जिले के एक सरकारी स्कूल में शनिवार को एक शिक्षक ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को आठ पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें शिक्षक ने खोरी खुर्द गांव स्थित स्कूल में अपने सहकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने सदर तौरू थाने में सुसाइड नोट में नामजद आठ शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक हरियाणा के रेवाड़ी जिले के माजरा गांव के रहने वाले जयपाल (48) खोरी खुर्द गांव के सरकारी स्कूल में जूनियर बेसिक टीचर के पद पर कार्यरत थे। नूंह पुलिस ने बताया कि स्कूल परिसर में पेड़ों की कटाई और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जयपाल और उसके कुछ सहकर्मियों के बीच विवाद चल रहा था। शनिवार दोपहर जयपाल ने स्कूल परिसर में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान