04-May-2025


- सिंहस्थ 2028 के लिए अधोसंरचना विकास कार्यों को दी जा रही है रफ्तार - हरिफाटक पुल पर भी तेजी से होगा काम भोपाल (ईएमएस)। उज्जैन में वर्ष 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ को लेकर अधोसंरचना विकास कार्यों को रफ्तार दी जा रही है। प्रयागराज कुंभ के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने ट्रैफिक दबाव को नियंत्रित करने के लिए व्यापक योजना बनाई है। इसमें उज्जैन शहर की 12 प्रमुख सडक़ों को चौड़ा करने और हरिफाटक पुल के निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति ने हाल ही में इन प्रस्तावों को मंजूरी दी है। प्रस्तावित योजना के तहत शहर की कई सिंगल लेन सडक़ों को टू लेन किया जाएगा। इस कार्य पर लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। चौड़ीकरण की जद में आने वाले घरों, दुकानों, मंदिरों और अन्य अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। इसी योजना के अंतर्गत 259.01 करोड़ रुपये की लागत से हरिफाटक क्षेत्र में एक नए पुल का निर्माण भी किया जाएगा, जो शहर के यातायात को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। ये सडक़ें होंगी चौड़ी प्रमुख सडक़ों में कंठाल चौराहा से इंदौर गेट, गाड़ी अड्डा से रणकेश्वर महादेव, टैगोर चौराहा से दो तालाब, हामुखेड़ी से देवार रोड, शांति नगर से नीलगंगा, हनुमान नाका से हरिफाटक और महाकाल सवारी मार्ग शामिल हैं। महाकाल सवारी मार्ग का चौड़ीकरण सबसे अधिक 64 करोड़ की लागत से किया जाएगा। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए बनेगा बाहरी पार्किंग सिस्टम बाहरी जिलों से आने वाले वाहनों के दबाव को कम करने के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था की जा रही है। सरकार की योजना है कि प्रदेश के बाहर से आने वाले वाहनों को उज्जैन में प्रवेश से पहले पास के जिलों में रोका जाए और वहां से लोकल ट्रांसपोर्ट के जरिये श्रद्धालुओं को शहर तक पहुंचाया जाए। स्वच्छता के लिए बनेंगे चार ट्रांसफर सेंटर भीड़ को देखते हुए नगर निगम शहर के चार कोनों- उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम में कचरा ट्रांसफर सेंटर स्थापित करेगा। इस पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं, कपिल गौशाला के विस्तार और संवर्धन के लिए भी 11.50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सिंहस्थ आयोजन को भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी जरूरी कार्य समय पर पूरे किए जाएंगे विनोद / 04 मई 25