इस्लामाबाद,(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। इसी क्रम में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शनिवार देर रात बड़ा कदम उठाते हुए संसद का आपातकालीन सत्र बुलाने की घोषणा की है। यह सत्र सोमवार, 5 मई 2025 को शाम 5 बजे इस्लामाबाद स्थित संसद भवन में होगा। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि यह निर्णय पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 54 की धारा (1) के तहत लिया गया है। इस विशेष सत्र में भारत के साथ बिगड़ते राजनयिक संबंधों पर विशेष चर्चा की जाएगी, जिसमें भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित किए जाने का मुद्दा प्रमुख रहेगा। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान सरकार ने इस सत्र में भारत के खिलाफ एक कड़े निंदा प्रस्ताव लाने की तैयारी की है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जबकि भारत ने पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान पर आतंकवाद को समर्थन देने का सीधा आरोप लगाया है। इस आतंकी हमले में 25 पर्यटकों समेत 26 लोग मारे गए थे। हमले के पीछे पाकिस्तान से आए दो आतंकियों का हाथ बताया जा रहा है। भारत सरकार ने इस हमले को सीधा युद्ध जैसा कृत्य करार दिया है और इसके गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी है। भारत की प्रतिक्रिया के बाद से पाकिस्तान में राजनीतिक और सैन्य हलकों में खलबली मची हुई है। हिदायत/ईएमएस 04मई25