ट्रेंडिंग
05-May-2025
...


श्रीनगर,(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को सुरनकोट तहसील के मारहोट गांव में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया है। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने वहां से 5 इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईइडी), वायरलेस सेट और कुछ कपड़े बरामद किए हैं। सुरक्षाबलों के अनुसार, यह स्थान आतंकियों के छिपने और सैन्य साजो-सामान जमा करने का अड्डा था। इस बरामदगी के बाद आतंकियों की गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आतंकी हमले की आशंका और खतरे को देखते हुए श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू स्थित कोट भलवाल जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन जेलों में कई कुख्यात आतंकी बंद हैं जिन पर हमलों में संलिप्तता का संदेह है। इसी क्रम में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कोट भलवाल जेल में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ओवर ग्राउंड वर्कर्स निसार अहमद और मुश्ताक हुसैन से पूछताछ की है। दोनों पहलगाम और डांगरी आतंकी हमलों के संदिग्ध हैं। वर्ष 2023 के डांगरी हमले में इनकी संलिप्तता के सबूत मिलने पर इन्हें गिरफ्तार किया गया था। अब संदेह है कि इन्होंने पहलगाम हमले में भी आतंकियों की सहायता की थी। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं और अन्य संभावित ठिकानों की तलाश जारी है। हिदायत/ईएमएस 05मई25