04-May-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, वरिष्ठ प्रचारक व सिंधु दर्शन यात्रा समिति के संरक्षक इंद्रेश कुमार 7 मई को इंदौर आएंगे। राजेंद्र सचदेव और देवनानी मनीष ने बताया कि वे स्वामी प्रीतम दास सभागृह सिंधी कॉलोनी में शाम 6 बजे 29वीं सिंधु दर्शन यात्रा लेह लद्दाख के संदर्भ में सिंधु दर्शन यात्रा के महत्व की जानकारी पर व्याख्यान देंगे। आनन्द पुरोहित/ 04 मई 2025

खबरें और भी हैं

स्कूल में टीचर ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में 8 सहकर्मियों पर लगाए आरोप -पुलिस ने नामजद शिक्षकों के खिलाफ किया मामला दर्ज, जांच की शुरु नूंह,(ईएमएस)। हरियाणा के नूंह जिले के एक सरकारी स्कूल में शनिवार को एक शिक्षक ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को आठ पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें शिक्षक ने खोरी खुर्द गांव स्थित स्कूल में अपने सहकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने सदर तौरू थाने में सुसाइड नोट में नामजद आठ शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक हरियाणा के रेवाड़ी जिले के माजरा गांव के रहने वाले जयपाल (48) खोरी खुर्द गांव के सरकारी स्कूल में जूनियर बेसिक टीचर के पद पर कार्यरत थे। नूंह पुलिस ने बताया कि स्कूल परिसर में पेड़ों की कटाई और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जयपाल और उसके कुछ सहकर्मियों के बीच विवाद चल रहा था। शनिवार दोपहर जयपाल ने स्कूल परिसर में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान