04-May-2025
...


वैशाली (ईएमएस) । बिहार के वैशाली जिले में रविवार को गंगा नदी में स्नान के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। जहांगीरपुर गांव के रहने वाले 12 वर्षीय आयुष कुमार की डूबने से मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन अनुप्रिया अब तक लापता है। यह दुखद हादसा राघोपुर प्रखंड के रुस्तमपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हुआ जब भाई-बहन अपनी मां के साथ गंगा नदी में स्नान करने पहुंचे थे। बताया गया है कि अचानक पैर फिसलने के कारण दोनों गहरे पानी में चले गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने शोर मचाकर मदद के लिए पुकारा, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। ग्रामीणों की मदद से आयुष को नदी से बाहर निकालकर तुरंत पटना ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आयुष, जहांगीरपुर निवासी उदय सिंह का पुत्र था और स्थानीय स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। - अनुप्रिया की तलाश जारी इस घटना की सूचना मिलते ही रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। साथ ही, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम को भी तत्काल सूचना दी गई। SDRF के गोताखोरों द्वारा नदी में अनुप्रिया की तलाश जारी है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं मिला था। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण लगातार परिवार को सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आयुष की मौत और अनुप्रिया के लापता होने की पीड़ा हर चेहरे पर साफ झलक रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा उपायों को मजबूत करने, चेतावनी बोर्ड लगाने और स्थायी बचाव दल की तैनाती की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि घटना बेहद दुखद है और प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि अनुप्रिया को जल्द से जल्द खोजा जा सके। उन्होंने आमजन से अपील की कि बच्चों को अकेले नदी में न जाने दें और बारिश या जलस्तर बढ़ने की स्थिति में नदी के पास विशेष सतर्कता बरतें।

खबरें और भी हैं

स्कूल में टीचर ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में 8 सहकर्मियों पर लगाए आरोप -पुलिस ने नामजद शिक्षकों के खिलाफ किया मामला दर्ज, जांच की शुरु नूंह,(ईएमएस)। हरियाणा के नूंह जिले के एक सरकारी स्कूल में शनिवार को एक शिक्षक ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को आठ पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें शिक्षक ने खोरी खुर्द गांव स्थित स्कूल में अपने सहकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने सदर तौरू थाने में सुसाइड नोट में नामजद आठ शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक हरियाणा के रेवाड़ी जिले के माजरा गांव के रहने वाले जयपाल (48) खोरी खुर्द गांव के सरकारी स्कूल में जूनियर बेसिक टीचर के पद पर कार्यरत थे। नूंह पुलिस ने बताया कि स्कूल परिसर में पेड़ों की कटाई और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जयपाल और उसके कुछ सहकर्मियों के बीच विवाद चल रहा था। शनिवार दोपहर जयपाल ने स्कूल परिसर में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान