04-May-2025
...


* विमोचन समारोह में वरिष्ठ साहित्यकारों को किया गया सम्मानित कोरबा (ईएमएस) साहित्यकारों की रचनाओं से सजी स्मारिका कोरवा का विमोचन किया गया। पंडित मुकुटधर पांडे साहित्य भवन में आयोजित विमोचन एवं सम्मान समारोह में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, महापौर संजू देवी राजपूत और पूर्व महापौर जोगेश लांबा शामिल होकर साहित्यकारों के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। पंडित मुकुटधर पांडे साहित्य भवन में आयोजित स्मारिका विमोचन और सम्मान समारोह कोरबा के साहित्यकारों के लिए ऐतिहासिक था, क्योंकि पहली बार यहां के साहित्यकारों द्वारा ऐसी स्मारिका का विमोचन किया गया जिसमें लगभग डेढ़ सौ साहित्यकारों की रचनाओं का समावेश है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, पूर्व महापौर जोगेश लांबा ने इस स्मारिका कोरवा का विमोचन किया। इस अवसर पर साहित्यकारों ने मंत्री, महापौर और पूर्व महापौर का आत्मीय स्वागत किया। तत्पश्चात दीर्घकाल से साहित्य सेवा करने वाले वरिष्ठ साहित्यकारों और इस तरह के अन्य क्षेत्र में सक्रिय रहने वालों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने साहित्यकारों को साधुवाद देते हुए कहा कि जिन कोरवा व अन्य आदिवासियों के कारण इस जगह का नाम कोरबा पड़ा उन कोरवाओ को साहित्यकारों ने अपनी कृति में स्थान दिया इसके लिए सब बधाई के पात्र है। उन्होंने बताया कि आदिवासियों की चिंता प्रदेश और देश की सरकार भी कर रही है, श्री देवांगन ने साहित्यकारों के जरिए कोरबावासियों को भरोसा दिलाया की जो काम अधूरा है, उसे पूर्ण करने के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार दृढ़ संकल्पित है। कोरबा नगर निगम महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने साहित्यकारों को बधाई देते हुए कहा कि हम सब मिलकर कोरबा और प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने का हर संभव प्रयास करेंगे। पूर्व महापौर जोगेश लांबा ने अपने उद्बोधन में कोरबा में साहित्यकारों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि क्षेत्र, प्रदेश और देश की तमाम विसंगतियों को अपनी लेखनी के माध्यम से लोगों के समक्ष लाने वाले कवियों ने कोरबा का नाम खूब रोशन किया है। साहित्य भवन समिति के संरक्षक मोहम्मद यूनुस, कमलेश यादव, अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में साहित्य भवन के निर्माण से लेकर अब तक सहयोग देने वालों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा करी। विमोचन और सम्मान समारोह का संचालन समिति के सचिव डॉ. कृष्ण कुमार चंद्रा ने किया। इस अवसर पर कोरबा के अलावा बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर के साहित्यकारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 04 मई / मित्तल