04-May-2025
...


बगहा,(ईएमएस)। सोशल मीडिया पर वर्दी में वीडियो बनाना एक महिला सिपाही को भारी पड़ गया। बगहा नगर थाना में तैनात सिपाही प्रिया कुमारी को ड्यूटी के दौरान इंस्टाग्राम पर रील बनाने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुशांत कुमार सरोज ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। सूत्रों के अनुसार, हाल ही में प्रिया कुमारी का एक वीडियो वर्दी में वायरल हुआ था, जिसमें वह ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया के लिए रील बनाती नजर आईं। मामले की जांच कराई गई और वीडियो को सत्य पाया गया। इसके बाद एसपी ने प्रिया को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले भी हो चुकी हैं निलंबित यह पहला मामला नहीं है जब प्रिया कुमारी को सोशल मीडिया की वजह से कार्रवाई का सामना करना पड़ा हो। पूर्व में भी उन्हें रील बनाने के चलते निलंबित किया गया था, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने सोशल मीडिया पर सक्रियता जारी रखी। इस बार दोबारा वही गलती करने पर सख्त कदम उठाया गया। अनुशासन और वर्दी की गरिमा पर सवाल इस घटना ने पुलिस विभाग में अनुशासन और वर्दी की गरिमा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि ड्यूटी के दौरान इस तरह की गतिविधियां नियमों का उल्लंघन हैं और इससे पुलिस बल की छवि प्रभावित होती है। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि ड्यूटी के दौरान वर्दी में सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिदायत/ईएमएस 04मई25

खबरें और भी हैं

स्कूल में टीचर ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में 8 सहकर्मियों पर लगाए आरोप -पुलिस ने नामजद शिक्षकों के खिलाफ किया मामला दर्ज, जांच की शुरु नूंह,(ईएमएस)। हरियाणा के नूंह जिले के एक सरकारी स्कूल में शनिवार को एक शिक्षक ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को आठ पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें शिक्षक ने खोरी खुर्द गांव स्थित स्कूल में अपने सहकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने सदर तौरू थाने में सुसाइड नोट में नामजद आठ शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक हरियाणा के रेवाड़ी जिले के माजरा गांव के रहने वाले जयपाल (48) खोरी खुर्द गांव के सरकारी स्कूल में जूनियर बेसिक टीचर के पद पर कार्यरत थे। नूंह पुलिस ने बताया कि स्कूल परिसर में पेड़ों की कटाई और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जयपाल और उसके कुछ सहकर्मियों के बीच विवाद चल रहा था। शनिवार दोपहर जयपाल ने स्कूल परिसर में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान