- बमबारी में बच्ची घायल, दहल उठा इलाका - आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी हाजीपुर/पटना (ईएमएस) । बिहार में कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। हाजीपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं राजधानी पटना के बाकरगंज इलाके में दो गुटों के बीच बमबारी की घटना से पूरा इलाका दहल उठा। नमाज के बाद गोली मारकर की हत्या हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक के पास शनिवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब नमाज पढ़कर बाहर निकले प्रॉपर्टी डीलर मो. सबीर आलम (55 वर्ष) को करीब से गोली मार दी गई। बदमाशों ने नगर थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी पर वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मुफ्ती मोहल्ला निवासी स्व. मो. कलामुद्दीन अंसारी के पुत्र के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही गांधी चौक पर लोगों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दिया। हालात बिगड़ते देख डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। पुलिस ने घटनास्थल से एक कारतूस का खोखा बरामद किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पटना: बाकरगंज में बमबारी, बच्ची घायल राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज स्थित कमरू पासी गली में आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई, जो देखते ही देखते बमबारी में तब्दील हो गई। शनिवार की देर शाम दो बम फटे, जिनकी आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। इस घटना में एक मासूम बच्ची घायल हो गई है, हालांकि वह खतरे से बाहर बताई जा रही है। टाउन एसपी दीक्षा ने बताया कि घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बताया गया कि दोनों गुटों के बीच पिछले कई दिनों से वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था, जो अब खुली हिंसा में तब्दील हो गया।