रांची(ईएमएस)। जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल भवन का एक हिस्सा गिर जाने की घटना को लेकर राष्ट्रीय विकलांग मंच के महासचिव अरुण कुमार सिंह ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सहित पीएमओ और राष्ट्रपति कार्यालय को पत्र लिखा है। मंच के महासचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि इस दुर्घटना में तीन मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। विशेष रूप से विकलांग, दृष्टिबाधित और शारीरिक रूप से अक्षम मरीजों को गंभीर चोटें आईं, क्योंकि वे समय रहते सुरक्षित बाहर नहीं निकल पाए। उन्होंने इस घटना की निष्पक्ष व स्वतंत्र जांच कराने की मांग की। साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों पर मानवाधिकार हनन का मामला दर्ज करने और पीड़ित दिव्यांगजनों को मुआवजा व तत्काल पुनर्वास सहायता प्रदान करने की मांग की है। कर्मवीर सिंह/04मई/25