राष्ट्रीय
04-May-2025


-लोग हो गए नाराज, पकड़कर की पिटाई फिर कर दिया पुलिस के हवाले मुंबई,(ईएमएस)। महाराष्ट्र के पालघर में एक व्हॉट्सऐप ग्रुप में छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर एक व्यक्ति की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी और बाद ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना 28 अप्रैल को नालासोपारा पूर्व के विजय नगर इलाके में एक आवासीय सोसाइटी की है जहां आरोपी अक्षयदीप भरत कुमार विसवाडिया को शिवाजी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पीटा गया। पुलिस के मुताबिक गुजराती और मराठी पहचान को लेकर एक व्हॉट्सऐप ग्रुप पर तीखी बहस हो रही थी और इसी दौरान आरोपी अक्षयदीप ने शिवाजी महाराज के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां कर दी। इससे नाराज लोगों ने अक्षयदीप को घेर लिया और उससे मारपीट करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें व्यक्ति की पिटाई होते दिखाया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी अक्षयदीप विसवाडिया के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से शांति भंग करने के तहत मामला दर्ज किया है। सिराज/ईएमएस 04मई25