जबलपुर, (ईएमएस)। कटनी पुलिस अधीक्षक द्वारा जबलपुर के एक अधिवक्ता के साथ की गई अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने के आरोप संबंधी एक शिकायत पर भारत सरकार के अवर सचिव चंदन कुमार ने मध्य प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को 9 अप्रैल को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है की जबलपुर के जयप्रकाश नगर अधारताल निवासी अधिवक्ता देवेन्द्र शर्मा द्वारा कटनी पुलिस अधीक्षक द्वारा कथित तौर पर दी गई, जान से मारने की धमकी की शिकायत केन्द्रीय मंत्रीमंडल सचिवालय और राष्ट्रपति भवन को प्राप्त हुई है. लिहाजा अभ्यावेदन की एक प्रति यथोचित कार्यवाही हेतू संलग्न कर प्रेषित की जा रही है. पत्र में कहा गया है की तत्संबंध में राज्य सरकार द्वारा की गई कार्यवाही से प्रार्थी को सीधे अवगत कराया जाए. पत्र की प्रतिलिपि शिकायतकर्ता अधिवक्ता को भी भेजी गई है. दरअसल अधिवक्ता ने कटनी एसपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति सहित केंद्र सरकार को पत्र प्रेषित किया था। जिस पर राष्ट्रपति भवन, सचिवालय मंत्रिमंडल के अवर सचिव चंदन कुमार द्वारा पत्र क्रमांक फा. स. मि. 1/10/2025. मंत्रि.111 में मुख्य सचिव मप्र सरकार को इस संबंध में यथोचित कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित किया गया है। जयप्रकाश नगर, अधारताल निवासी अधिवक्ता देवेंद्र शर्मा द्वारा इस संबंध में 27 फरवरी 2025 को पत्र प्रेषित किया गया था जिसमें कटनी के पुलिस अधीक्षक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया था। पत्र में अपर सचिव द्वारा राज्य सरकार द्वारा की गई कार्रवाई से सीधे प्रार्थी को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। सुनील साहू / मोनिका / 04 मई 2025/ 06.00