-एयरफोर्स चीफ ने पीएम मोदी से की मुलाकात नई दिल्ली,(ईएमएस)। पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत ने सिंधु जल संधि को सस्पेंड करने के बाद एक बड़ा कदम उठाते हुए चिनाब नदी का पानी रोक दिया है। जानकारी अनुसार, जम्मू-कश्मीर के रामबन ज़िले में स्थित बागलिहार बांध के ज़रिए यह जल अवरोध किया गया है। सरकार अब कश्मीर में किशनगंगा बांध से झेलम नदी का पानी रोकने की भी योजना बना रही है। इधर, भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस दौरान पहलगाम आतंकी हमले और पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य विकल्पों पर चर्चा हुई। इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री ने नौसेना प्रमुख के साथ भी अहम बैठक की थी। भारत की ओर से चिनाब नदी का पानी रोकने का फैसला सिंधु जल संधि को लेकर बड़ा भू-राजनीतिक संकेत माना जा रहा है। पाकिस्तान पहले ही इस संधि के सस्पेंशन पर आपत्ति जता चुका है। ऐसे में भारत द्वारा झेलम के जल प्रवाह को रोकने की संभावित कार्रवाई पर इस्लामाबाद की प्रतिक्रिया और सख्त हो सकती है। हिदायत/ईएमएस 04मई25