राष्ट्रीय
04-May-2025


जयपुर,(ईएमएस)। इन दिनों राजस्थान की राजनीति में बड़ा भूचाल आया हुआ है। दरअसल राज्य में पहली बार किसी विधायक को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया है। भारत आदिवासी पार्टी के बागीदौरा (बांसवाड़ा) से विधायक जयकृष्ण पटेल को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि विधायक ने खनन विभाग से जुड़े सवाल विधानसभा में न उठाने के बदले ₹2.5 करोड़ की रिश्वत की मांग की थी। जानकारी अनुसार आरोप है कि एक निजी कंपनी को विधायक पटेल लंबे समय से परेशान कर रहे थे और उसके काम में अड़चन डाल रहे थे। अंततः कंपनी ने एसीबी से संपर्क किया, जिसके बाद सर्विलांस पर कॉल्स और बातचीत रखी गई। रिश्वत की डील जयकृष्ण पटेल के जयपुर के ज्योति नगर स्थित सरकारी क्वार्टर पर तय हुई थी। रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे एसीबी की टीम वहाँ पहुंची। विधायक का गनमैन बाहर आया, और कथित तौर पर बाहर के कमरे में ₹20 लाख नकद ले रहा था। इसी बीच जैसे ही एसीबी टीम ने अंदर प्रवेश करना चाहा, गनमैन को शक हो गया और वह मौके से फरार हो गया। एसीबी की टीम ने विधायक से पूछताछ की, कॉल रिकॉर्डिंग और सर्विलांस डाटा दिखाया, और फिर उन्हें मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले की पूर्ण जानकारी एसीबी डीजी डॉ. रवि प्रकाश प्रेस कॉन्फ्रेंस में देंगे, इससे पहले एसीबी की टीमें फरार गनमैन की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। हिदायत/ईएमएस 04मई25